West Indies have managed an impressive score of 240 runs in their quota of 35 overs. Carlos Brathwaite hit some blows at the end. India will have a stiff target of 255 at hand in Port of Spain.Chris Gayle and Evin Lewis handed West Indies a brilliant start after opting to bat in the third ODI. Khaleel Ahmed and Yuzvendra Chahal took one wicket each for the visitors.
वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन वन-डे मैचों की सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने वर्षावाधित मैच में निर्धारित 35 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया को 35 ओवर में 255 रन बनाने की दरकार है।बता दें कि काफी देर तक बारिश की वजह से यह मुकाबला 35-35 ओवर का कर दिया गया है।
#IndiavsWestIndies #3rdODI #ChrisGayle #MdShami